उत्तराखंड

श्रीनगर में जखोली के छात्रों का दबदबा..

जखोली ब्लॉक के तीसरे छात्रसंघ अध्यक्ष बनें प्रदीप पंवार
मनमोहन सिंधवाल
श्रीनगर।
एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के बिड़ला परिसर में नौ साल बाद फिर से जखोली ब्लॉक का दबदबा रहा। जखोली ब्लॉक के त्यूंखर गांव के प्रदीप पंवार ने ABVP को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर जखोली ब्लॉक से तीसरे अध्यक्ष के रूप में नाम दर्ज किया।

गढ़वाल केन्द्रीय विवि में जखोली ब्लॉक के रहने वाले छात्र भी अध्यक्ष पद जीत दर्ज कराने में पीछे नहीं है। 1981 में सर्वप्रथम ललिता प्रसाद भट्ट ने गढ़वाल विवि से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी जीत तो हो गई थी, किंतु उक्त चुनाव रद्द होने के कारण परिणाम लटक गया था। जिसके बाद 2007 में एनएसयूआई से जखोली ब्लॉक के रायड़ी गांव के अंकुर रौथाण ने अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 1318 वोटों से जीत दर्ज की। जबकि 2008 में जखोली ब्लॉक अंकित रौथाण ने एनएसयूआई से चुनाव जीतकर अध्यक्ष पर विजय हुए थे।

2008 के बाद गढ़वाल विवि में 2017 में जय हो ग्रुप से त्यूंखर गांव के प्रदीप पंवार ने चुनाव लड़कर विगत नौ साल बाद चुनाव जीता। इससे पूर्व जखोली से उपाध्यक्ष पद चन्द्रप्रकाश, सचिव पद पर जयदीप काला, अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल आदि पदों पर विजय रहे।

वहीं प्रदीप पंवार जय हो ग्रुप से गढ़वाल विवि में जीतने वाले चौथे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनें। उनसे पूर्व जय हो ग्रुप से अर्जुन कृष्ण गैरोला, दिव्यांशु बहुगुणा, मनोज रावत छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर चुके है।

जीत का श्रेय छात्रों को दिया-

जय हो छात्रसंगठन के अध्यक्ष शिवकांत कंडारी, छात्र नेता आयुष मियां, पुष्पेन्द्र पंवार, दिव्यांशु बहुगुणा, मनोज रावत, दर्शन दानू आदि ने जीत का श्रेय गढ़वाल विवि के छात्रों को दिया। कहा कि जय हो ग्रुप द्वारा लगातार छात्रों की मांगों को लेकर संघर्ष किया,

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top