उत्तराखंड

स्वागत में आई भीड़ देखकर छलक उठे शैला के आंसू …

स्वागत में आई भीड़ देखकर छलक उठे शैला के आंसू ..

कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया पूर्व विधायक का स्वागत.. 

कैंसर को मात देकर घर लौटी शैलारानी रावत.. 

राजनीति की नई पारी की शुरूआत करेंगी पूर्व विधायक…

रुद्र्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा से पूर्व विधायक और तेज तर्रार भाजपा नेत्री शैलारानी रावत कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पहुंची। जिला मुख्यालय स्थित रुद्रा काॅम्प्लैक्स में स्थानीय जनता, कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रीमती रावत का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने कामना की। इस दौरान कुछ महिला समर्थकों के आंखों से आंसू छलक उठे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को कैंसर बीमारी के बारे में जागरूक करेंगी। जिस तरह वे मौत के मुंह से बाहर आई हैं, वैंसा किसी दूसरे के साथ नहीं होना चाहिए। इस खतरनाक बीमारी के चपेट में आने से पहले ही लोग जागरूक रहें। हालांकि शैलारानी रावत ने अपने आगे के राजनीतिक पारी को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके अंदाजा से यह साफ दिखा कि वे 2022 में फिर से मजबूती से चुनावी समर में दिखेंगी।

मालूम हो कि पूर्व विधायक आपदा के समय त्रियुगीनारायण का भ्रमण कर रही थी। इस दौरान उनकी कमर में गंभीर चोट लग गई। गंभीर चोट लगने के बावजूद भी उन्होंने विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर जनता से वोट की अपील की, जिस कारण उनकी बीमारी बढ़ती गई और चुनाव के बाद वे शीघ्र ईलाज के लिए दिल्ली निकल गई। करीब डेढ़ साल तक उनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चलता रहा और वे आखिरकार सकुशल घर लौट आई। उन्हें चिकित्सकों ने घर पर आराम करने के लिए कहा है।

इस मौके पर बाल कल्याण बोर्ड के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, जिला महामंत्री अजय सेमवाल, हर्षवर्द्धन बैंजवाल, ममता नौटियाल, हेमलता पुष्पवाण, राकेश मोहन, अरविंद गोस्वामी, बलदेव नेगी, लव सिंह, जीतपाल सिंह कठैत, श्रीमती रेखा सेमवाल, भाजपा नेत्री शकुन्तला जगवाण, ममता नौटियाल, माधुरी नेगी, प्रधान संगठन की अध्यक्षा राजेश्वरी थपलियाल, विक्रम नेगी हर्षवर्धन बेंजवाल, राजेश बगवाड़ी, प्रेम सजवाण, रामप्रकाश पुरोहित, जिपंस, कण्डारा प्रधान महावीर नेगी, संगीता नेगी, हरिहर रावत, शंकर बगवाड़ी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top