उत्तराखंड

उत्तराखंड की स्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन..

उत्तराखंड की स्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन..

उत्तराखंड: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू हो रही एक दिवसीय पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में श्वेता वर्मा का भी चयन हुआ है। थल निवासी विकेट कीपर बल्लेबाज श्वेता वर्मा मिताली राज की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यूपी की टीम से खेलने वाली श्वेता का पिछले साल इंडिया ए टीम के लिए भी चयन हुआ था। एकता और मानसी के बाद श्वेता उत्तराखंड से तीसरी महिला खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम में चुनी गईं हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्वेता की मां कमला वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता मोहन लाल वर्मा का काफी समय पहले निधन हो चुका है।

 

श्वेता को बचपन से ही क्रिकेट की पक्की धुन थी। वह 5साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लगी थी। क्रिकेट के प्रति उसके जुनून ने उसे भारतीय महिला टीम तक पहुंचाया है। थल के जोग्यूड़ा गांव में जन्मी श्वेता बचपन से ही क्रिकेट खेलती थी। खेलने के लिए व लड़कों के साथ रामलीला मैदान में पहुंचती थी। आम तौर पर क्रिकेट लड़कों का खेल माना जाता था, ऐसे में समय में श्वेता का हाथ में बल्ला लेकर मैदान में उतरते देखना लोगों को हैरानी में डालता था। लेकिन आज श्वेता का भारतीय महिला टीम में चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top