उत्तराखंड

जिला अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर चल रहा आंदोलन स्थगित..

जिला अस्पताल की शिफ्टिंग

जिला अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर चल रहा आंदोलन स्थगित..

 

 

रुद्रप्रयाग। श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग को कोटेश्वर में शिफ्टिंग के विरोध में जिला चिकित्सालय में चल रहा धरना और क्रमिक अनशन शनिवार को स्थगित हो गया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के अस्पताल शिफ्ट न होने के बयान पर लोग शनिवार को एकजुट नहीं हुए और धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया।

बताते चलें कि शनिवार को अस्पताल की शिफ्टिंग के विरोध को जारी रखने या स्थगित किये जाने पर फैसला लिया जाना था। इसी के चलते संपूर्ण जिले के लोगों को बुलाया गया था। सुबह 11 बजे से बाजार में प्रदर्शन किया जाना था,

 

मगर इस बीच विधायक रुद्रप्रयाग के एक बयान पर विश्वास करते हुए लोग धरना स्थल पर नहीं पहुंचे और यहां उपस्थित नागरिकों ने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया। बीते कई दिनों से जिला अस्पताल को कोटेश्वर में शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय लोग दो गुटों में बंट गए थे। इसी के चलते आंदोलन शिथिल पड़ गया। जिला चिकित्सालय को लेकर तरह-तरह की बातें बनाई जाने लगी। इधर, आंदोलन कर रहे स्थानीय निवासी जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला अस्पताल को लेकर जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि जगह कम होने के कारण कुछ विभाग शिफ्ट किए जा रहे हैं।

जबकि सीएमओ का कहना था कि यहां पर भव्य तथा सुविधाओं से युक्त अस्पताल खोला जाएगा। कहा कि जिला अस्पताल के पुराने भवन पर और बेहतर सुविधाएं जुटाते हुए इसे बड़ा रूप दिया जाए।

कोटेश्वर को बेस अस्पताल बनाते हुए यहां और भव्य सुविधाएं जोड़ी जाएं, जबकि जिला चिकित्सालय को यथावत रखा जाए। अब विधायक के बयान पर लोगों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है। यदि अस्पताल को पूरी तरह कोटेश्वर ले जाया गया तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top