उत्तराखंड

जखोली ब्लॉक के बुढ़ना गांव को मिली सड़क की सौगात…

जखोली ब्लॉक के बुढ़ना गांव को मिली सड़क की सौगात...

जखोली ब्लॉक के बुढ़ना गांव को मिली सड़क की सौगात…

विधायक भरत चौधरी ने किया सड़क का शिलान्यास…

दो हजार की आबादी को मिलेगी सड़क की सुविधा…

रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के बुढ़ना गांव को सड़क की सौगात मिलने जा रही है। पांच किमी मोटरमार्ग का क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी ने शिलान्यास किया। इस मोटरमार्ग का राज्य योजना के तहत 1.45 करोड की लागत से निर्माण किया जायेगा। सड़क निर्माण कार्य शुरु होने पर स्थानीय जनता ने विधायक चौधरी का ढोल नगाढों व फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

 

बता दें कि दो हजार की आबादी वाला बुढना गांव सडक मार्ग से वंचित है। ऐसे में ग्रामीण ग्रामीणों को 2 से 3 किमी पैदल आवागमन करना पडता है, जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं। लम्बे समय से क्षेत्रीय जनता सडक निर्माण की मांग कर रही थी, मगर वन स्वीकृति न मिलने के कारण सड़क निर्माण प्रकिया आगे नहीं बढ पाई। विधायक चौधरी के अथक प्रयासों के बाद वन स्वीकृति मिलने पर पांच किमी सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई।

जिसके बाद सडक निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका। सड़क के शिलान्यास अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने कहा की जनता की लम्बे समय से सड़क बनाने की मांग पूरी हो गई है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इन पांच सालों में पीएमजीएसवाई, राज्य योजना, विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र में 60 से अधिक सड़कें स्वीकृत कराकर कार्य किया गया।

 

विधानसभा क्षेत्र का 95 प्रतिशत क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ चुका है। शेष बहुत कम गांव ही अब सड़क मार्ग से जोड़ने बाकी रह गए हैं। उनको जोड़ने की प्रकिया गतिमान है। उन्होंने कहा की पौने पांच साल में सड़क, शिक्षा, संचार, स्वास्थ्य, पेयजल सहित जनता की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार जनता के बीच रहकर कार्य किया गया है। जनता कार्यो के मुल्यांकन के आधार पर अगले विधानसभा में वोट करेगी और पूरे प्रदेश में फिर से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।

 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व राज्यमंत्री शिव प्रसाद मंमगाई, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, भूपेन्द्र भंडारी, संजय राणा, संजय पाल नेगी सहित जनप्रतिनिगण व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top