उत्तराखंड

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय जरूरी: प्रदीप..

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय जरूरी: प्रदीप..

क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक, पेयजल, शिक्षा, सड़क समेत छाये रहे अन्य मुद्दे..

 

 

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में बिजली, पानी, सड़क समेत बुनियादी मुददे छाए रहे। सीडीओ ने सदन में उठी समस्याओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व प्राथमिकता से आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

ब्लाॅक सभागार जखोली में आयोजित बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रमुख ने कहा कि विकास के लिए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है। तभी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव है। कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना करें।

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि सदन में जन प्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई शिकायत एवं समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। क्षेपंस बरसिर राजेश्वरी देवी ने जखोली चैंरा मोटर मार्ग के कपणियां से बच्चवाड तक पानी की निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण करने, प्रधान ललूडी शीला भण्डारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललूडी भवन मरम्मतीकरण, शौचालय, गैस चूल्हा की आवश्यकता के, प्रधान पुरुषोत्तम लाल ने राजस्व ग्राम घणत गांव में आंगनवाडी भवन बनाने व राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंगवाल गांव

विद्यालय भवन पुर्ननिर्माण के, प्रधान नरेन्द्र सिंह रावत ने खेल मैदान बगड के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण, प्रधान लड़ियासू ने लखपत लाल ने नवनिर्माण भवन आंगनवाडी व मिलन केन्द्र, पंचायत भवन निर्माण, प्रधान दरमोला सन्त लाल ने जल जीवन मिशन के तहत टैक निर्माण की मांग रखी।

चारधाम यात्रा के लिएhttps://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।

केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।

केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/  यहां बुकिंग करें।

बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल, प्रधान सेमा शशि नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्यूंता अजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जवाडी रविन्द्र शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुनालगांव उम्मेद सिंह, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, तहसीलदार जखोली, बीएल शाह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एचसीएस मार्तोलिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि जीएस रावत, सिंचाई पीएस बिष्ट, विद्युत मनोज कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top