देश/ विदेश

6 से 12 साल के बच्चों के लिए मंगलवार से शुरू होगी स्क्रीनिंग

6 से 12 साल के बच्चों के लिए मंगलवार से शुरू होगी स्क्रीनिंग..

देश-विदेश: एम्स में पिछले कुछ दिनों से बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल चल रहा है। जिसके तहत 12 से 18 साल की उम्र के कई बच्चों को कोवैक्सीन के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। इसी क्रम में मंगलवार और बुधवार को दो दिन छह से 12 साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस टीके के ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक माता-पिता बच्चों को लेकर एम्स में पहुंच सकते हैं। बच्चों की स्क्रीनिंग के बाद ही टीका लगाया जाएगा।

 

पहले सोमवार को स्क्रीनिंग की तैयारी थी लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आपको बता दे कि देश के कई अस्पतालों में दो से 18 साल की उम्र के 525 बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल होना है। इसके तहत बच्चों को तीन वर्गों में बांट कर यह ट्रायल चल रहा है। पहले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को टीके की पहली डोज दी गई है। एम्स में कोवैक्सीन टीके के ट्रायल के प्रभारी डा. संजय राय का कहना हैं कि अब छह से 12 साल के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान बच्चों की आरटीपीसीआर, एंटीबाडी सहित कई तरह की जांच की जाएगी। इस उम्र के बच्चों को टीका लगने के बाद दो से छह साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top