उत्तराखंड

खाई में गिरी स्कूटी, दो सगे भाइयों की मौत..

खाई में गिरी स्कूटी, दो सगे भाइयों की मौत..

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। सड़क दुर्घटनाओं का एक यह भी अहम कारण हैं कि उत्तराखंड में सड़कें हद से ज्यादा ख़राब हैं, जिसके कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसी ही खबर उत्तरकाशी से भी सामने आ रही हैं। जहां रातलधार-सिरकालाखाल मोटर मार्ग पर एक स्कूटी के खाई में गिरने से दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी की गाजणा पट्टी के पोखरियाल गांव से तीन युवक एक ही स्कूटी पर मुखेम की तरफ जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे स्कूटी रातलधार-सिरकालाखाल मोटर मार्ग पर शीला गदेरे के समीप 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी

मृतकों की पहचान गाजणा पट्टी के पोखरियाल गांव निवासी हर्ष लाल (45) पुत्र शांति लाल, मुखेम गांव निवासी सोहन लाल (38) और उसके बड़े भाई मोहन लाल (40) पुत्र फगणदास निवासी मुखेम गांव के रूप में हुई। पुलिस का कहना हैं कि हादसे के वक्त स्कूटी हर्ष लाल चला रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहना था। युवक राजमिस्त्री थे और काम की तलाश में जा रहे थे।

 

हर्ष लाल भी दोनों भाइयों का रिश्तेदार बताया जा रहा है। मृतकों में मुखेम गांव निवासी दो सगे भाई भी शामिल हैं। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार के अलावा बारिश में ब्रेक न लगना माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top