उत्तराखंड

रेलवे अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ आवश्यक समन्वय बनाने की जरूरत: डीएम

रेलवे अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ आवश्यक समन्वय बनाने की जरूरत: डीएम..

जिला सभागार कक्ष में मरोा गांव के प्रभावितों की सुनवाई के दौरान डीएम ने दिए कड़े निर्देश..

रुद्रप्रयाग विधायक चौधरी ने भी किया बैठक में प्रतिभाग..

कहा, रेलवे अधिकारियों को कार्यशैली में लाना होगा बदलाव..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉडगेज लाइन निर्माण के चलते मरोड़ा गांव को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेलवे अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। डीएम ने रेलवे अधिकारियों से ग्रामीणों के साथ आवश्यक समन्वय व परियोजना को लेकर उनके सहयोग को आवश्यक बताया।

जिला कार्यालय सभागार कक्ष में प्रभावितों की समस्याओं की जन सुनवाई के दौरान मरोड़ा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उपस्थित ग्रामीणों ने आवासीय भवन का वास्तविक मूल्यांकन न होने, भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, खसरा खतौनी का पुनः आंकलन, मुआवजा वितरण में विषमता आदि जैसी समस्याओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर जिलाधिकारी ने रेलवे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना निर्माण के चलते ग्रामीणों की हर समस्या का निराकरण किया जाए।

उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों की शिकायत पर रेलवे के अधिकारियों को परियोजना में अधिग्रहित हुई भूमि, मकान, गौशाला, शौचालयों, पैदल रास्तों का मुआवजा व मरम्मत करने सहित पेयजल लाइन व विद्युत आदि को यथाशीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ समय-समय पर आवश्यक संवाद कर उनकी हर समस्या को गंभीरता से लेने व अनिवार्य रूप से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों के साथ अधिकारियों को आवश्यक समन्वय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जन सुनवाई में प्रतिभाग करते हुए रेलवे अधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार मंजू राजपूत, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, पेयजल नवल कुमार, विद्युत मनोज कुमार, आरवीएनएल से गौरव चैहान, अरविंद कुमार, मरोड़ा के सरपंच देवी प्रसाद, जसवंत सिंह, त्रिलोक सिंह, महावीर सिंह, दिनेश, अरविंद, गंगाधर, मोहन, जसवंत सिंह राकेश सिंह, अनिल रावत, संतोष, विनोद सिंह, पंचम सिंह आदि सहित अन्य प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top