उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग विधानसभा की आठ सड़कों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति..

रुद्रप्रयाग विधानसभा की आठ सड़कों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति..

क्षेत्रीय विधायक ने जताया सीएम धामी का आभार..

 

 

रुद्रप्रयाग। राज्य योजना के तहत रुद्रप्रयाग विधानसभा की 8 सड़कों के लिए शासन स्तर से 4.57 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। जिसमें तीन सड़कें द्वितीय चरण की है। विधायक भरत चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया है। विधायक चौधरी ने बताया कि जखोली विकासखंड के अंतर्गत मयाली की थापला नामी तोक से उमावि होते हुए मयाली गॉंव तक 1.38 किमी लागत 40.45 लाख, जवाड़ी बाईपास से काला पहाड़ भेंट थापली ख्वीड़ा तक 2 किमी लागत 74.41 लाख, खांखरा -बरसूड़ी मोटरमार्ग से राइका सकरोड़ी तक 2 किमी लागत 69.47 लाख की स्वीकृति शासन से मिली है।

 

प्रथम चरण के लिए जखोली-शीशों-पन्द्रोला फलाटी तक 5 किमी लागत 75.39 लाख, बष्टा से नेरा लुखेन्द्रिधार तक 3 किमी लागत 49.19 लाख, कुन्याली के भधाण गधेरे से चमियाला गांव तक 5 किमी लागत 24.66 लाख, गगोठु-काटा-ग्वाड़-पाण्डवखोली तक 5 किमी लागत 65.03 लाख, सिल्ली से चाका फलाटी-बुडोली तक 5 किमी लागत 57.94 लाख की स्वीकृति मिली है। सड़कों की स्वीकृति मिलने पर विधायक ने कहा कि पिछले पौने पांच साल में सड़कों से वंचित गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किए गए है। अब तक विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ की लागत से 60 से अधिक सड़कें स्वीकृत की गई है। जो गांव सड़क से वंचित है, उन्हें भी शीघ्र सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top