उत्तराखंड

नंदा देवी डोली यात्रा देखकर दर्शक भावविभोर…

नंदा देवी डोली यात्रा देखकर दर्शक भावविभोर

रुद्रप्रयाग। रुद्रनाथ महोत्सव में पहले दिन चैमास ग्रुप दिल्ली और खिलेश कला मंच के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर चैमास द्वारा नंदा देवी की डोली यात्रा की प्रस्तुति देखकर दर्शक भावविभोर हुए। वहीं खिलेश कला मंच के गायक नवीन सेमवाल, कुलदीप कप्रवाण और पूनम सती के गीतों पर दर्शकों ने देर शाम तक आनंद लिया।

रुद्रनाथ महोत्सव में स्टार नाइट में हर दिन अलग-अलग कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात चैमास ग्रुप दिल्ली के दीवान सिंह रावत की मौजूदगी में मीना खत्री एवं अन्य गायकों ने कई गढ़वाली एंव लोक संसकृति से जुडे गीत गाए। अंत में उन्होंने नंदा देवी यात्रा की झलक दिखाई, जिसको देखकर दर्शक भावविभोर हुए।

इससे पहले स्थानीय स्तर खिलेश कला मंच रुद्रप्रयाग के गायक नवीन सेमवाल ने मेरी बामणी, बामणी पार्ट टू, कुलदीप कप्रवान ने ए रूडी मिजाज्या रूड़ी और पूनम सती ने कई शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेले का सफल संचालन बंटी जगवाण और पंकज बुटोला ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिकंवाण एवं सभासद अंकुर खन्ना, लक्ष्मण कप्रवान, सुरेंद्र रावत, रुकमणि भंडारी, अमरा देवी आदि ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंकवाण, प्रभारी ईओ संजय रावत, चन्द्रशेखर चैधरी, बंटी जगवाण, पंकज बुटोला आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top