उत्तराखंड

नशा तस्करी का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

मसूरी : मसूरी पुलिस कि नषे के करोबार पर बडी कार्यवाही करते हुए मसूरी कैम्पटी मार्ग जीरो पोंइट से दो चरस के तस्करों को गिरफतार किया है पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो लोगो को 166 ग्राम चरस के साथ गिरफतार कर लिया वही नषे के करोबार के लिये प्रयोग में ली जा रही मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया।
मसूरी एसआई केशवानंद पुरोहित ने बताया कि कांस्टेबल सुरेन्द्र और मुकेष कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान मसूरी कैम्पटी रोड से चरस के करोबार में काफी समय से लिप्त दो लोग विनय और देव सिंह तो हाल में मसूरी लाल बहादूर षास्त्री प्रषासनिक अकादमी में कार्यरत है को गिरफतार कर मसूरी कोतवाली लाया गया जहा दोनो से चरस तस्करी के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है जिससे चरस के करोबार में लिप्त और लोगो का पता लगाया जा सके।
उन्होने कहा कि षहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में प्रचलित नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरे मसूरी षहर के मुख्य चैको पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज उनको कामयाबी मिली वही उनको अनुमान है कि जल्द चरस तस्करी के करोबार में लिप्त कुछ बडे चेहरे सलाखो के पिछे होगे। वही पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों से चरस कहा से लाई जाती थी और कहा सप्लाई की जाती है इसके बारे में पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाने की कोषिष की जा रही है कि कही इन लोगो के द्वारा आईएएस अकादमी में तो चरस को सप्लाई तो नही किया जाता था वही एक बार फिर मसूरी की लाल बहादूर षास्त्री अकामदी की सुरक्षा और वहा हो रहे कार्यो के बारे में सवाल खडे हो गए है वह ऐसे लोगो को संविदा में क्यो रखा गया है जो लोग अपराध में लिप्त है।
वही आरोपी देव सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपने प्रयोग के लिये चरस लाता था आरै वह यह चरस लाखामंडल से लाया गया था और किस से लाया गया था उसके बारे में वह कुछ नही जानता वही दूसरा आरोपर विनय ने बताया िकवह देव सिंह के साथ लाखामंडल घूमने के लिये गया था उसको नही मालूम था कि देव सिंह लाखामंडल से चरस लेकर आया है उसने कहा उसको चरस के बारे में कुछ नही मालूम ना वह इसका प्रयोग करता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top