उत्तराखंड

आउटसोर्स से होगी सीआरपी, बीआरपी के 955 पदों पर नियुक्ति..

आउटसोर्स से होगी सीआरपी, बीआरपी के 955 पदों पर नियुक्ति..

हर महीने मिलेगा 40 हजार मानदेय..

 

 

 

 

 

 

पिछले कुछ समय से शिक्षा विभाग में खाली पड़े सीआरपी, बीआरपी के पदों के लिए विभाग की ओर से पूर्व में कार्मिक विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन कार्मिक विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव यह कहते हुए खारिज कर दिया था

 

 

 

 

उत्तराखंड: पिछले कुछ समय से शिक्षा विभाग में खाली पड़े सीआरपी, बीआरपी के पदों के लिए विभाग की ओर से पूर्व में कार्मिक विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन कार्मिक विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इस काम को आउटसोर्स करने के बजाय वर्तमान में नियोजित शिक्षकों द्वारा ही किया जाना चाहिए।

हालांकि शिक्षा विभाग इन पदों पर सेवारत शिक्षकों की तैनाती के पक्ष में नहीं था। विभाग का कहना था कि इस कार्य को वर्तमान में नियोजित शिक्षकों से लिया गया तो संबंधित स्कूल के छात्रों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ेगा। विभाग का यह भी कहना था कि विभाग में पहले ही शिक्षकों की कमी बनी है।

यदि 955 पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी गई तो इससे संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की और कमी हो जाएगी। कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया है कि कार्मिकों के मानदेय पर आने वाले खर्च का 90 प्रतिशत केंद्र एवं 10 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। प्रदेश में शिक्षकों से केवल बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाएगा, इसके साथ ही उनसे कोई अन्य काम नहीं लिया जाएगा।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top