उत्तराखंड

अनुसूचित जाति की उन्नति के लिए अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: गोरखा..

अनुसूचित जाति की उन्नति के लिए अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: गोरखा..

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने ली अधिकारियों की बैठक..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के लोगों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से उन्हें उपलब्ध कराया जाए। यह बात अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने विकास भवन सभागार में एससीपी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों से कही।
विकास भवन सभागार में आयोजित एससीपी योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार व जिला योजना के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव एवं व्यक्तियों के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।

इस बात का सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखते हुए गंभीरता से कार्य करें तथा जो धनराशि उनकी उन्नति एवं विकास के लिए निर्गत की जा रही है वह धनराशि उसी योजना में व्यय करते हुए लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में एससीपी के तहत जारी धनराशि का उपयोग किसी अन्य योजना में न किया जाए। आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का किसी भी प्रकार से किसी भी दशा में शोषण न हो तथा संविधान में प्राविधान किया गया है कि उनकी उन्नति एवं विकास के लिए जो भी धनराशि निर्गत की जा रही है, उसका लाभ उनको अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो।

जिन विभागों में अनुसूचित जाति के पद रिक्त हैं, उसमें उन्हें अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके अधीन जो भी पद रिक्त हैं। उनके लिए रोस्टर तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में उपाध्यक्ष ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन योजनाओं से लाभान्वित किए व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सिंचाई पीएस बिष्ट, जल संस्थान संजय सिंह, पेयजल निगम नवल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास शैली प्रजापति जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top