उत्तराखंड

दून समेत कई जिलों में 18-19 को भारी बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी..

दून समेत कई जिलों में 18-19 को भारी बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी..

उत्तराखंड: प्रदेश के कई जिलों में आगामी 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके नतीजे में कुछ स्थानों पर सड़क धंसने, भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। फिलहाल 16 और 17 जुलाई को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते आगामी 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

यलो अलर्ट का अर्थ यह होता है कि स्थिति पर नजर रखी जाएगी और उसके अनुसार आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौसम विभाग की सलाह है कि जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है उन जिले के निवासियों सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही सलाह दी गई है कि छोटी नदियों, नालों के किनारे अथवा निचले इलाकों के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। बिजली की गर्जना को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें। वाहन चालकों से खराब मौसम को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत बताई गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top