उत्तराखंड

ई-कचरे को एक स्थान पर संकलित करने को लेकर बनाएं कार्य योजना: मयूर..

ई-कचरे को एक स्थान पर संकलित करने को लेकर बनाएं कार्य योजना: मयूर..

पर्यावरणीय योजना को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर उत्तराखंड के सभी जिलों की पर्यावरणीय योजना बनाई जा रही है, जिसको लेकर जिला सभागार कार्यालय में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित नगर निकायों के अधिकारियों को शहर व कस्बों के ई-कचरे को एक स्थान पर संकलित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। साथ ही वायु में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए आवश्यक यांत्रिक उपकरणों की स्थापना को लेकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों को पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखण्ड की वेबसाईट का अवलोकन कर अपने-अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं का अद्यतन करने को कहा।

कार्यशाला में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जेसी कुनियाल ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार राज्य के सभी 13 जिलों की पर्यावरण योजना को ड्राफ्ट के रूप में संपूर्ण कर लिया गया है। ड्राफ्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए उत्तराखंड के अगले चरण मे जिले में संबंधित कार्यशाला भी संपूर्ण की गई, जिसमें पर्यावरण योजना को लेकर जिले में उत्पन्न ठोस, प्लास्टिक, बायो मेडिकल, ई-वेस्ट एवं अन्य वेस्ट का प्रबंधन भविष्य में वैज्ञानिक तरीके से कैसे किया जाए, इन विषयों पर चर्चा हुई और जिले की पर्यावरणीय योजना को लेकर ठोस कदम बनाने की आवश्यकता है। वैज्ञानिक डॉ जेसी कुनियाल ने बताया कि गीले कचरे का माइक्रोबियल कंपोस्टिंग के माध्यम से हम कैसे खाद बना सकते हैं। उसके बारे में भी उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी दी।

गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल ने भी वर्चुअली यह संदेश दिया कि बढती कूड़े की समस्या के निस्तारण में भी ध्यान देना होगा एवं जिले में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को मध्येनजर रखते हुए सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।

कार्यशाला में उप वन संरक्षक अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ एवं जखोली सहित नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top