उत्तराखंड

एक क्लिक में मिल जाएगा लापता बच्चे व बुजुर्ग का पता..

एक क्लिक में मिल जाएगा लापता बच्चे व बुजुर्ग का पता..

उत्तराखंड: हरिद्वार में इस साल लगने वाले कुंभ मेले में अब बच्चे व बुजुर्ग के लापता होने पर एक ही क्लिक करते ही पता चल जाएगा। दरअसल कुंभ मेला पुलिस विशेष खोया पाया केंद्र बनाने जा रही है। इसके साथ ही मेले में तैनात हर एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन पर ऐप को डाउनलोड कराया जाएगा। पूरा सिस्टम मेला पुलिस के कंट्रोल में रहेगा। इससे आसानी से लापता हुए बच्चे और बुजुर्ग को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा सकेगा।

अक्सर देखा जाता है कि कुंभ में बच्चे और बुजुर्ग कई हजारों की संख्या में लापता हो जाते है। ऐसे में इनको तलाश के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसके लिए खोया पाया केंद्र तो बनाये जाते लेकिन बच्चों को मिलाने के लिए एलाउसमेंट या फिर फोटों को ग्रुप में डालाकर तलाश की जाती है। लेकिन इस बार विशेष खोया पाया पर आईजी संजय गुंज्याल नजर रखे हुए है।

 

 

इसके लिए एक ऐप भी तैयार किया जा रहा है। कुंभ मेले में तैनात हर एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन पर ऐप को डाउनलोड कराया जाएगा। ताकि ऐप में आसानी से बच्चे या बुजुर्ग की फोटो डालकर उसको असानी से तलाश कर सकें। ऐप की नोटिफिकेशन हर एक पुलिसकर्मी के मोबाइल के पास अपने आप पहुंच जाएगी।

पुलिसकर्मी को मालूम हो जाएगा कि कोई लापता हो गया है और पास के खोया पाया केंद्र के या फिर किसी भी पुलिसकर्मी के पास लापता बुजुर्ग या फिर बच्चा होगा। उसे तत्काल परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

 

 

इसके अलावा एक ऐसा सिस्टम मेला कंट्रोल में होगा कि लापता बच्चे या बुजुर्ग की उम्र डालते ही हरिद्वार पहुंचे उस उम्र के सभी लोगों का अतापता पुलिस के सामने आ जाएगा। और फोटो से मिलाकर आसानी से लापता को उसके परिजनों तक पहुंचा दिया जाएगा। पूरा सिस्टम मेला पुलिस के कंट्रोल में रहेगा। अक्सर देखा जाता है कि कुंभ में बच्चे और बुजुर्ग कई हजारों की संख्या में लापता हो जाते है। ऐसे में इनको तलाश के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

हरिद्वार आने से पहले जो भी व्यक्ति कुंभ में आएगा उसे एक पोर्टल पर अपना नाम और पता के साथ ही साथ आ रहे लोगों का डाटा डालना होगा। इसी डाटा के सहारे पुलिस को लापता लोगों की तलाश करने में आसानी होगी। खोया पाया को लेकर जल्द ही टेंडर होने वाला है। कई लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें कई खोया पाया केंद्र भी बनने है।

 

मेला पुलिस का प्रयास रहेगा कि कुंभ में बिछड़ने वालों को जल्द से जल्द मिला दिया जाए। खोया पाया को लेकर विशेष रूप से मेला पुलिस तैयार है। इसके लिए कई तरह की तैयारियां चल रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top