उत्तराखंड

लंबित पड़े मोटरमार्गो को लेकर प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन..

जखोली ब्लाॅक की 23 सड़के वर्षो से पड़ी हैं लंबित

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंटकर लम्बे समय से लंबित पड़े विकास कार्यों को त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख थपलियाल ने जखोली विकासखंड के 23 लम्बित पड़ी सड़कों पर अविलंब कार्यवाही करने की मांग की।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से छेड़ा से माथ्यागांव मोटर मार्ग निर्माण के साथ ही सुमाड़ी मोटर मार्ग निर्माण, तैला सड़क का डामरीकरण, रतनगढ से रहड़ मोटर मार्ग का निर्माण, जाखणी से टेण्डवाल मोटर मार्ग का निर्माण, स्वीली जवाड़ी कोटली बांसी मोटर मार्ग का निर्माण, कालापहाड़ से तरवाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण, लावड़ी लडियासू मोटर मार्ग का निर्माण, ममणी धनकुराली मोटर मार्ग का निर्माण, बीज भण्डार से तिमली गांव तक सड़क निर्माण, भ्यूंता खरगेड़ मोटर मार्ग का निर्माण, बुढना एकलिंग मोटर मार्ग निर्माण, बांसी सौंराखाल मोटर मार्ग का निर्माण, बरसारी से पुरोला मोटर मार्ग निर्माण, कफना बैण्ड से कफना गांव तक सड़क निर्माण, सिरांई चैंरा भटवाड़ी मोटर मार्ग पर डामरीकरण, लौंगा सकलाना मोटर मार्ग निर्माण, खलियाण बौंसा मोटर मार्ग निर्माण, सड़क से मल्यासू गांव तक सड़क निर्माण, मयाली गुप्तकाशी वैकल्पिक यात्रा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण की मांग, कुमड़ी मुसाढुंग मोटर मार्ग निर्माण, फलासी बुडोली सिल्ली महादेव मंदिर तक मोटर मार्ग निर्माण, मयाली से बधाणीताल मोटर मार्ग हाटमिक्स, भटवाड़ी से छेली मुन्याघर मोटर मार्ग निर्माण एवं जनहित में बधाणीताल से छेनागाढ मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान उनके साथ प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल, प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक अजय पुण्डीर, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शर्मा लाल, प्रधान फलाटी नवीन कण्डारी आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top