उत्तराखंड

एक हफ्ते में 10 साल से छोटे 475 बच्चे कोरोना पॉजिटिव..

एक हफ्ते में 10 साल से छोटे 475 बच्चे कोरोना पॉजिटिव..

उत्तराखंड: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच वैज्ञानिकों का कहना हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है और सबसे अधिक छोटे बच्चे इस लहर से प्रभावित होंगे। उत्तराखंड में तो हालात अभी से बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की अगर बात करें तो उत्तराखंड में अब तक 10 साल से कम उम्र के 475 बच्चे एक हफ्ते में संक्रमित हुए हैं जबकि 10 से 19 साल के बीच में 2178 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

 

आपको बता दें कि राज्य में अब तक 9 साल से कम उम्र के कुल 5615 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10 से 19 साल के कुल 24,124 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्य में जिस तेजी से बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं वो बेहद चिंताजनक है जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग टेंशन में आ रखा है। तीसरी लहर के दस्तक देने से यह बेहद जरूरी है कि सरकार उत्तराखंड में इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दिया जाए ताकि कम से कम बच्चे संक्रमण की चपेट में आएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top