ब्रेकिंग न्यूज़

स्थानीय लोगों की मदद से चल रहा ब्लैक टिकटिंग का खेल

हेली टिकटों की धोखाधड़ी करने पर एसआईटी ने की कार्रवाई
तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, एक बाहरी व दो व्यक्ति स्थानीय
सादे वस्त्रों में यात्री बनकर सीतापुर पहुंची थी पुलिस की टीम
रुद्रप्रयाग। हेली सेवाओं के ब्लैक टिकटिंग एवं धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए जिला स्तर पर सादे वस्त्रों में तीन सदस्यीय टीम तैयार की गई है। लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। यह टीम हर समय हेली सेवाओं पर नजर बनाये रखे हुए है और टीम को सफलता भी हाथ लग रही है।

हेली सेवाओं के ब्लैक टिकटिंग एवं धोखाधड़ी के मामले लगातार मिल रहे हैं। कुछ लोग हेली टिकटों की अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं और यात्रियों को धोखाधड़ी से टिकट दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अभय कुमार सिंह ने टीम तैयार की और निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा सहित दो सहकर्मियों के साथ सादे वस्त्रों में यात्री बनकर सीतापुर में हेली टिकट के संबंध में आस-पास की दुकानों व लोगों से जानकारी ली। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया कुमार बताया और वह उनके पास आया और बोला कि वह टिकटों की व्यवस्था करा देगा, मगर एक व्यक्ति के 16 हजार रुपये लगेंगे। पुलिस की टीम को मामले की पूरी तह तक पहुंचना था। ऐसे में उन्होंने हरेक व्यक्ति का 13 हजार रुपये देने की बात कही, जिस पर कन्हैया ने उनसे 39 हजार देने की बात कही और पुलिस की टीम उसके साथ सिमसैम हेलीपैड पर पहुंची। इस बीच उसके दो साथी रोहित और मधुसूदन भी आ गये। पुलिस की टीम ने थाना सोनप्रयाग में नियुक्त उप निरीक्षक ललित मोहन भट्ट को बुलाकर तीनों को गिरफ्तार करना चाहा तो इनमें से एक व्यक्ति मधुसूदन भागने में कामयाब रहा। पुलिस की ओर से दो व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिस पर उन्होंने बताया कि वे इसी प्रकार से यात्रियों से टिकटों के नाम पर पैंसे लेते हैं।

अपना हिस्सा अपने पास रखकर बाकी पैंसों से टिकट करवाते हैं। गिरफ्तार किये व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सोनप्रयाग में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बाहर से आये लोग और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से तीर्थयात्रियों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। वे जानते हैं कि यात्री महंगे दामों पर भी टिकट लेने को तैयार हैं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आंए। बताया कि ब्लैक टिकटिंग मामले में व्यक्तियों में कन्हैया कुमार पुत्र रामगोपाल राय निवासी ग्राम चोटी ज्वाली, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, रोहित पुत्र केसरी प्रसाद निवासी ग्राम त्रियुगीनारायण थाना सोनप्रयाग को पकड़ लिया गया, जबकि मधुसूदन पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम त्रियुगीनारायण थाना सोनप्रयाग फरार चल रहा है। उन्होंने टीम में शामिल पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, आरक्षी सचिन कुमार, आरक्षी अरुण गोविन्द की सराहना की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top