उत्तराखंड

कार्यक्रम छोड़कर निकल पड़े विधायक..

कार्यक्रम छोड़कर निकल पड़े विधायक..

रुद्रप्रयाग: जिले के मुसाढुंग-पाली मोटरमार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी को ग्रामीणों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। स्थिति यह हुई कि विधायक को कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मुसाढूंग-पाली मोटरमार्ग का जैसे ही विधायक भरत चैधरी ने शिलान्यास किया, उसके बाद कुछ ग्रामीणों ने हंगामा करना भी शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने शिलान्यास के बोर्ड उखाड़कर खाई में फैंक दिए। ग्रामीणों ने कहा कि जैली गांव के ऊपर से सड़क ले जाने के वजाय सिमली से पाली गांव तक ले जायी जानी चाहिए थी, मगर कुछ जनप्रतिनिधियों के दबाव के कारण ऐसा किया जा रहा है। सिमली गांव पहले ही सड़क के कारण भूस्खलन की जद में है और नई सड़क बनने से गांव के अस्तित्व को खतरा हो जायेगा। ऐसे में ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया और विधायक को कार्यक्रम से लौटना पड़ा। फिलहाल, सड़क निर्माण का कार्य ग्रामीणों ने रोक दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top