उत्तराखंड

विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया प्रथम चरण पूरा..

विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया प्रथम चरण पूरा..

 

 

रुद्रप्रयाग। सिविल जज (सीडि) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनामिका सिंह ने बताया कि भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पेन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम जो कि दो अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रतिदिन आमजन तक न्याय की पहुंच सुलभ बनाये जाने एवं विधिक जागरूकता फैलाने के बाबत प्रत्येक दिन अलग-अलग टीम गठित की गयी।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले की आबादी को तीन बार कवरेड किया जाना है। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रथम चरण समाप्त किया जा चुका है। प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद की लगभग 2,42,285 जनसंख्या को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर टीम बनाकर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समयानुसार बेबीनार आयोजित किए गये हैं तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गांव-गांव में ग्राम प्रधानों, वन स्टॉप सेंटर, स्वयं सहायता समूह, पीएलवी गण, पुलिस अधिकारीगण, न्यायिक अधिकारीगण, स्थास्थ्य विभाग आदि द्वारा भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी। इसी प्रकार जनपद का पहला चरण विधिक जागरूकता के संबंध में पूर्ण किया जा चुका है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top