उत्तराखंड

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चिकित्सालय पहुंचाने वाले को किया जाएगा सम्मानित…

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चिकित्सालय पहुंचाने वाले को किया जाएगा सम्मानित..

केन्द्र सरकार की नेक मददगार योजना को जनपद में लागू करने के निर्देश..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। विभिन्न कारणों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति अथवा पीड़ित को तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाने वाले व्यक्तियों को परिवहन विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार की नेक मददगार योजना को जनपद के अंतर्गत लागू करने के लिये जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने उक्त योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत उन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा जो कि हादसे में घायलों को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराते हैं।

 

उन्होंने बताया कि योजना को जनपद में लागू करने के लिये नियमानुसार समिति का गठन किया जाएगा, ताकि जनपद स्तर पर भी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा सके। बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी जनपदों में योजना के संचालन के लिये निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारियों से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही आवश्यक सहयोग की भी अपील की है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top