उत्तराखंड

प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए तीन लाख की घोषणा..

ब्लाॅक प्रमुख ने किया महाविद्यालय जखोली के एनएसएस शिविर का शुभारंभ..

रुद्रप्रयाग:  राजकीय महाविद्यालय जखोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते हुए स्वयं सेवियों को पठन-पाठन के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों से गांव में नशा मुक्ति अभियान के साथ साथ स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान व शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, व्यापार संघ मयाली अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कोठारी व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी ने छात्र छात्राओं से अनुशासन के दायरे में रहकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

 

इससे पहले ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जीआईसी मयाली का निरीक्षण कर प्रार्थना स्थल के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदलाल ने संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया और सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला है। इस अवसर पर डॉ मनोहर प्रसाद नौगाई, डॉ सुमित बिज्लवाण, अनिल कुमार, बृजमोहन बुटोला, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल सहित स्वयं सेवक उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top