उत्तराखंड

मिनी स्विटजरलैंड चोपता को जोड़ने वाला कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर राजमार्ग ध्वस्त..

मिनी स्विटजरलैंड चोपता को जोड़ने वाला कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर राजमार्ग ध्वस्त..

राजमार्ग के ध्वस्त होने से मार्ग को किया गया डायवर्ट..

कई किमी की अतिरिक्त दूरी नापने को मजबूर स्थानीय जनता एवं तीर्थयात्री..

रुद्रप्रयाग : मिनी स्विटजरलैंड चोपता को जोड़ने वाला कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग ध्वस्त हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह के समय कुंड के पास सांकरी में मार्ग टूट गया, जिसे देखकर लोगों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। हाईवे के टूटने के बाद आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि केदारघाटी में हर दिन दोपहर बाद बारिश हो रही है, जिस कारण राजमार्ग पर आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है। बृहस्पतिवार सुबह के समय करीब दस बजे कुंड-ऊखीमठ-चोपता राजमार्ग कुंड के पास सांकरी में बीस मीटर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया, जिसे देखकर लोग भयभीत हो गए और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया।

ऐसे में राजमार्ग के दोनों ओर से आ रहे वाहन भी रूक गए। गनीमत यह रही कि इस घटना की चपेट में कोई नहीं आया। यह मंजर देखकर सभी हैरान रह गए। राजमार्ग के ध्वस्त होने के बाद पुलिस एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राजमार्ग पर आवाजाही बंद करवा दी गई। राजमार्ग के ध्वस्त होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को कई किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है। पुलिस प्रशासन ने चोपता जाने वाले लोगों को भीरी-चोपता मोटर मार्ग तथा ऊखीमठ जाने वाले लोगों के लिए विद्यापीठ गुप्तकाशी से मार्ग डायवर्ट किया है।

ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि कुंड-ऊखीमठ-चोपता मोटरमार्ग अचानक से ध्वस्त होने के बाद लोगों को दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है। हल्के वाहनों के लिए गुप्तकाशी-कालीमठ तिराहा-चुन्नी बैंण्ड होते हुए ऊखीमठ-चोपता मार्ग वन-वे रहेगा।

बड़े वाहनों के लिए गुप्तकाशी-कुण्ड-भीरी से परकंडी मक्कूमठ होते हुए चोपता जाना पड़ेगा। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम से चमोली-गोपेश्वर-चोपता होते हुए आने वाले वाहन मक्कूमठ परकण्डी होते हुए भीरी वाले मार्ग पर आयेंगे। अत्यधिक भारी एवं मालवाहक वाहनों के लिए इस मार्ग से आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बताया कि कुंड-ऊखीमठ मार्ग को वैकल्पिक रूप से तैयार किया जा रहा है। वैकल्पिक मार्ग बनाने में दो दिन का समय लग जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top