उत्तराखंड

खेलों से निखर कर आती है छात्रों की प्रतिभा: बेंजवाल

अगस्त्यमुनि में छह दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग। जिला युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में छह दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारम्भ नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों का चहंुमुखी विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रेमियांे को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलता है। जिसके बाद छात्र खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से वह अपना एवं जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं।

जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने बताया कि जनपद के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व जखोली की टीमे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं तथा 8 जनवरी से देहरादून मंे होने वाले राज्य खेल महाकुंभ में जनपद से विजयी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्हांेने बताया जनपद खेल महाकंुभ में कबड्डी, दौड़, खो-खो, बैटमिटन, बाॅक्सिंग, टेबिल टेनिस, हैण्डवाल, हाॅकी, फुटवाल आदि प्रतियोगितायंे सम्पन्न करायी जा रही हैं। प्रतियोगिता में अण्डर 19 आयु बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में नितिन जगवाण प्रथम, आषुतोष सिंह द्वितीय व आयुष भण्ड़ारी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका अण्डर 19 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में आस्था नौटियाल प्रथम, मोनिका द्वितीय व बवीता तृतीय स्थान पर रही। अण्डर 14 आयु बालक वर्ग 800 मीटर मंे प्रियांषु प्रथम, अनुज द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर दीपा, द्वितीय स्थान पर कामिनी तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका रही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना देवी, जिला परियोजना प्रबन्धक मोहन सिंह नेगी, प्रधानाचार्य श्रीमती रागिनी नेगी, क्रीडा अधिकारी महेषी आर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, कबड्डी एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण, जेपी चमोला सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top