उत्तराखंड

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणकोटी में 11 घंटे रहा बाधित..

राजमार्ग पर चट्टान टूटने से 40 मीटर तक मलबा हुआ जमा..

राजमार्ग के दोनों ओर फंसे रहे वाहन, मलबा गिरने का दृश्य रहा डरावना..

रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणकोटी से समीप करीब 11 घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रहा। यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टान टूटने से सड़क मार्ग पर करीब 40 मीटर तक मलबा जमा हो गया, जिसके चलते इस दौरान यातायात ठप रहा। इस दौरान मलबे गिरने का दृश्य डरावना था। शुक्रवार को राजमार्ग 109 के समीप सुबह सुबह नौ बजे रोड कटिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया, जिस कारण भारी मात्रा में मलबा सड़क पर एकत्रित हो गया। जिसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।

 

मलबा गिरने से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि यहां काम कर रही कंपनी की मशीनों द्वारा हाईवे खोलने के पूरे प्रयास किये गए, मगर देर सांय तक हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई। गुप्तकाशी से आगे हाईवे कई स्थानों पर संवेदनशील बना रहता है। ऐसे में यदि इन दिनों यात्रा जारी रहती, तो पहाड़ी टूटने की यह घटना बड़े जाम का कारण बन सकती थी। फिर भी हाईवे के बन्द होने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां रोजमर्रा के जरूरी कार्यों को गुप्तकाशी बाजार गए लोगों को अवरुद्ध सड़क के कारण घर वापसी में परेशानी हुई। इधर, एनएच के सहायक अभियंता अनिल बिष्ट ने बताया कि सुबह पहाड़ी से चट्टान टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। कंपनी की मशीनें लगातार मलबा साफ कर रही थी। देर सांय तक मार्ग को खोल दिया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top