उत्तराखंड

164 पदों पर नौकरी का मौका, जानिए कब से शुरू होगी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया..

164 पदों पर नौकरी का मौका, जानिए कब से शुरू होगी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त से कर सकते हैं आनलाइन आवेदन..

 

 

उत्तराखंड: विभिन्न सरकारी विभागों में चालक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए ये अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के तहत 164 चालक पदों के लिए मंगलवार को विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है।

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी कामन सर्विस सेंटर सें आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनका कहना हैं कि वाहन चालक पद के लिए चयन परीक्षा प्रारूप अलग है। इसके लिए सौ अंकों की परीक्षा रखी गई है, जिसमें से 25 अंकों की लिखित व 75 अंकों की वाहन चालक तकनीकी परीक्षा देनी होगी।

 

 

इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के पास आवेदन की तिथि से तीन साल पूर्व का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। कोरोनाकाल के कारण राज्य सरकार ने अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी है। इसके अलावा आवेदन भरने की तिथि तक अभ्यर्थी के पास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र होना चाहिए, तभी इस आरक्षण के लाभ के पात्र माने जाएंगे। अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां..

1- आनलाइन आवेदन- 28 अगस्त से

2- आवेदन की अंतिम तिथि- 10 सितंबर

3- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर

टोल फ्री नंबर : 9520991172

वाट्सएप : 9520991174

यहां करें संपर्क : 135-2669658 व 9520991174

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top