देश/ विदेश

रक्षामंत्री ने पूरी की जयपुर की बेटी की ख्वाहिश, घर भिजवाई हिमाचली टोपी..

रक्षामंत्री ने पूरी की जयपुर की बेटी की ख्वाहिश, घर भिजवाई हिमाचली टोपी..

देश-विदेश: राजस्थान के जयपुर की बेटी ने शायद कल्पना नहीं की होगी कि टि्वटर (twitter) पर उनकी छोटी सी इच्छा को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरी करेंगे। एक सप्ताह में उनकी तमन्ना पूरी हो जाएगी, 27 दिसंबर को त्रिपुरा के सीएम बिप्लव कुमार देव के ओएसडी संजय मिश्र ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हिमाचली टोपी पहने हुए एक फोटो ट्वीट की। इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए अंशु ने राजनाथ सिंह से हिमाचली टोपी की इच्छा जताई थी।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय से अंशु के बारे में मालूम किया गया कि उसका पता क्या है। शिमला से सीएम जयराम ठाकुर के कार्यालय के आईटी विभाग के अधिकारी किशोर शर्मा ने जयपुर में विष्णु लांबा को फोन किया। जयपुर में यह टोपी मिल गई। इस हिमाचली टोपी को उसे उपलब्ध करवाया गया। अंशु ने ट्विटर पर इसका धन्यवाद भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचली टोपी पहने अपने फोटो भी शेयर किए हैं। इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ट्विटर हैंडल पर भी टैग किया गया है। वह तरु साखी के नाम से टि्वटर हैंडल चलाती है।

https://twitter.com/TaruSakhi/status/1345768534551322624?s=20

देश के बड़े नेताओं में भी हिमाचली टोपी पहनने का खूब क्रेज रहता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तो विदेश में भी हिमाचली टोपी पहनी थी। जब भी हिमाचल में कोई नेता आता है तो उसे हिमाचली टोपी पहनाई जाती है। यह आमतौर पर भेड़ के ऊन से बनी होती है। इसमें अलग-अलग डिजाइन की मखमली पट्टी सामने की ओर लगी होती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top