उत्तराखंड

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर शर्तो का पालन करने के निर्देश..

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर शर्तो का पालन करने के निर्देश..

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए शासकीय कार्यालयों को साफ-सुधरा रखने के साथ ही कीटाणु नाशक रसायन का छिंड़काव करने, कार्यरत कार्मिकों को मास्क, फेस कवर का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, खांसते अथवा छींकते समय हाथ व मुंह को रूमाल से ढकने आदि जैसी शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत शासकीय कार्यालयों में आवश्यक सावधानी बरतने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

 

बढ़ते संक्रमण के चलते जनपद स्तरीय अधिकारियों को कीटाणु नाशक फिनायल द्वारा कार्यालयों के फर्श, गलियारे, शौचालयों, सिंक, वाॅटर प्वाइंट आदि को सेनेटाइज करने, पानी के टैंकों को पूर्ण रूप से स्वच्छ व कीटाणु रहित रखे जाने, कार्यालयों में सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कार्यालयों में अनावश्यक आगंतुकों के प्रवेश पर रोक, कार्यालय परिसर में किसी भी तरह के धुम्रपान सेवन व थूकने पर प्रतिबंधन, मास्क अथवा फेस कवर का अनिवार्य रूप से उपयोग करने आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

 

इसके अलावा कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों को बाहर से मंगाए खाद्य पदार्थों का सेवन न करने, सोशल डिस्टेंसिंग, किसी तरह के लक्षण महसूस होने पर जांच करने सहित स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग एवं यूएसडीएमए द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top