उत्तराखंड

विभागीय कार्यों को पारदर्शिता से करने के दिए निर्देश..

जिलाधिकारी ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक..

रुद्रप्रयाग: शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षिक विकास के लिए इनोवेटिव गतिविधियों को प्राथमिकता दें। साथ ही ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से ग्रास रूट स्तर की जानकारियां जुटाते हुए पूरी जानकारी से अपडेट रहने को कहा। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान, रमसा, मिड डे मील एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों से ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण की जानकारी जुटाई व ब्लाॅकवार विभागीय सूचनाओं, गतिविधियों की समीक्षा की। अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने को कहा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षिक विकास के लिए प्राथमिकताऐं सुनिश्चित की जाएं।

 

इनोवेटिव कार्यक्रमों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को चिन्हित किया जाय ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो सकें। जिलाधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह अंतर्गत मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों की सूची फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने को कहा। रूपान्तरण पर फोकस करते हुए उन्होंने विकास खंडवार पच्चीस-पच्चीस विद्यालायों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शौचालय, श्यामपट्ट, रंगरोगन, स्वच्छता, मिड डे मील, फर्नीचर की स्थिति की भी समीक्षा की। साथ ही स्पोट्र्स को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।

 

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अगली बैठक में पूरी सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वशिक्षा अभियान, रमसा, एवं मिड डे मील के गत वर्ष के वार्षिक प्लान एवं बजट व व्यय की जानकारी एवं चालू वित्तीय वर्ष की अद्यतन प्रगति के साथ उपस्थित हों। अधिकारियों से विभागीय कार्याे में पूरे मनोयोग एवं पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, जिला परियोजना अधिकारी एलएस दानू, सहायक वित्त अधिकारी शाकिर अली सिद्धकी, खंड शिक्षा अधिकारी श्री केएल रडयाल, उप शिक्षा अधिकारी रवि कुमार, प्रेम लाल भारती, मिड डे मील प्रभारी वीरेन्द्र कठैत, सहायक अभियन्ता अजय शर्मा, संदीप भटट्, भूपेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top