उत्तराखंड

डीएम ने युवा केन्द्र के सदस्यों से मांगे सुझाव..

नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय बैठक संपंन..

रुद्रप्रयाग:  नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपंन हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पूर्व नियोजन व बेहतर प्लानिंग पर बल दिया।
जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक में नेहरू युवा केंद्र अधिकारी राहुल डबराल ने उपस्थिति सदस्यों का स्वागत करते हुए युवा केंद्र संगठन का संक्षिप्त विवरण, वर्ष 2020-21 में संपादित कार्यक्रमों व वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन सहित नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी रखी।

 

जिलाधिकारी ने समिति में शामिल सदस्यों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि समिति में शामिल सदस्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हैं, जो किसी भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपने सुझाव देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से पूर्व सुनियोजित तरीके से स्थान का चयन व उसका कारण तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की रूपरेखा सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। साथ ही समिति में शामिल सदस्यों को अधिक से अधिक सुझाव व उनकी भूमिका बढ़ाए जाने की अपील की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, युवा कल्याण अधिकारी श्री केएन गैरोला, पलायन आयोग की सदस्य श्रीमती रंजना रावत, श्रीमती शोभा डोभाल, लवकुश भट्ट, आलोक नेगी, जगदीश टम्टा, जगमोहन रावत, डाॅ. आशुतोष, प्रकाश सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top