प्रमुख ख़बरें

भारतीय सेना में 12वीं के बाद नर्सिंग की पढ़ाई करने का मौका, यहां करें आवेदन…

भारतीय सेना में 12वीं के बाद नर्सिंग की पढ़ाई करने का मौका, यहां करें आवेदन..

देहरादून : अगर आप 12वीं के बाद सेना से नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं तो अच्छा मौका है। सेना ने छह संस्थानों में दाखिले को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है। आवेदक का जन्म एक अक्तूबर 1994 से 30 सितंबर 2002 के बीच हुआ हो।

आवेदक फि जिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इन सभी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदक की लंबाई 148 सेंटीमीटर से कम न हो।

दाखिले के लिए जनवरी-2019 में 90 मिनट की लिखित परीक्षा होगी। इसमें अंग्रेजी के अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और सामान्य इंटेलीजेंस के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की मेरिट के आधार पर अप्रैल-2019 में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कंबाइंड मेरिट बनेगी, उसके बाद मेडिकल जांच होगी। आवेदन शुल्क 150 रुपये है।

इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला

आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे : 30 सीटें
कमांड हॉस्पिटल, ईस्टर्न कमांड (सीएचईसी), कोलकाता : 20 सीटें
इंडियन नेवल हॉस्पिटल (आईएनएचएस), अस्विनी : 30 सीटें
आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफ रेल (एएच आर एंड आर), दिल्ली : 30 सीटें
कॉलेज ऑफ नर्सिंग (सीएचसीसी), लखनऊ : 30 सीटें
कमांड हॉस्पिटल एयरफ ोर्स (सीएचएएफ), बंगलुरू : 20 सीटें

यहां होगी लिखित परीक्षा

आगरा, अंबाला, बंगलुरू, बराकपुर, भोपाल, चंडीमंदिर (चंडीगढ़), कोयंबटूर, चेन्नई, दानापुर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जालंधर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोच्चि, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुंबई, नामकम, सिकंदराबाद, तिरुवनंतपुरम, एझिमाला, पुणे और विशाखापत्तनम।

यहां करें आवेदन : www.joinindianarmy.nic.in

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top