उत्तराखंड

सामूहिक प्रयास से सुधरेंगे शिक्षा की हालत: रावत

सामूहिक प्रयास से सुधरेंगे शिक्षा की हालत: रावत

राइंका घिमतोली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

तीन करोड़ 98 लाख की लागत से बना है राइंका घिमतोली का भवन

रुद्रप्रयाग। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जब तक शिक्षक, नौनिहाल और अभिभावक सामूहिक प्रयास नहीं करेंगे, तब तक बेहतर शिक्षा का सपना साकार नहीं हो सकता। यह बात केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने उत्तराखंड आपदा पुनस्थापना परियोजना के अन्तर्गत तीन करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित राइंका घिमतोली के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि कि विद्याालय में फैली पेयजल की समस्या को शीघ्र दूर किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानन्द काला ने कहा कि विद्यालय की हर समस्या के निराकरण के लिए प्रयास किया जायेगा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी केएस रड़वाल ने कहा कि राइंका घिमतोली का विशाल भवन आज उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान बना चुका है। पीटीए अध्यक्ष मगन सिंह नेगी ने केदारनाथ विधायक के सम्मुख क्षेत्र की अनेक समस्याएं रखी। पूर्व प्रधानाचार्य पूर्ण सिंह नेगी एवं प्रधानाचार्य सुखदेव गौतम ने सभी अतिथियांे का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी नेगी व विद्यालय के प्रवक्ता सुबोध गैरोला ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हरीश, अंजलि नितिन, महिमा, दीपक, सूरज, रेशमा, वन्दना, अरूणा,ं पिकी सहित 24 नौनिहालांे व पांच सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो व अध्यापकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अध्यापक विजय नेगी व कुलदीप रावत के नेतृत्व में जीआईसी व कार्तिकेय आदर्श विद्या मंदिर के नौनिहालों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसका नौनिहालों व अभिभावकों ने देर शांय तक भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य योगम्बर सिंह नेगी, प्रधान सुधा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव सिंह नेगी, पूर्व जिपंस गोकुल लाल टमटा, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी, एसएमसी अध्यक्ष उम्मेद सिंह नेगी, कैलाश दुमागा, हयात सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह नेगी, डाॅ दलीप वैश्य, महेन्द्र सिंह नेगी, बलवंत सिंह नेगी, विजय प्रसाद सेमवाल, सीमा बुटोला, प्रदीप रावत, आशुतोष बिष्ट, सुंदर सिंह नेगी, तनुजा रावत, राकेश चन्द्र भट्ट, कुलदीप नेगी, भरत सिंह नेगी, जेपी भट्ट, जेपी काण्डपाल, दीप राणा, गोपाल कृष्ण सकलानी, मोर सिंह नेगी, धमेन्द्र सिंह नेगी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, अभिभावक व नौनिहाल मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top