देश/ विदेश

हिंदी दिवस 2021- वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बना रही है हिंदी..

हिंदी दिवस 2021- वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बना रही है हिंदी..

पीएम मोदी अन्य नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं..

 

 

 

देश-विदेश: हिंदी दिवस पर देशभर से बधाई संदेश आ रहे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम नेताओं ने भी देशवासियों को हिंदी दिवस ली शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा,’ आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई। हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस खास मौक पर देशावासियों को बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। आप सभी को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

वहीं एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, ‘भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है। मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है।

 

आपको बता दें कि 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनियाभर के हिंदी भाषी लोगों के लिए आज बेहद खास दिन है। इसी दिन देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top