उत्तराखंड

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ली निजी शिक्षण संस्थान संचालकों की बैठक..

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ली निजी शिक्षण संस्थान संचालकों की बैठक..

उत्तराखंड: उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत श्रीदेव सुमन कैम्पस उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाही थौल टिहरी गढवाल से सम्बद्ध निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक निजी शिक्षण संस्थान संचालकों सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्यों को जाना, इस दौरान निजी शिक्षणसंस्थानों के संचालकों को 2022 तक नेक ग्रेडिंग करवाने, शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस, प्रत्येक महाविद्यालय को एक गांव गोद लेने, छात्र-छात्राओं को शेक्षिणिक भ्रमण, एक विश्वविद्यालय से सम्बद्धता लेने के निर्देश दिये।

 

इस अवसर पर कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डॉ पीपी ध्यानी कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो सुरेखा डंगवाल, सलाहकार रुसा प्रो एमएसएम रावत, प्रो के डी पुरोहित, कुलसचिव दून विश्वविद्यालय मंगल सिंह मंद्रवालसहायक परीक्षा नियंत्रक श्रीदेव सुमन विवि डॉ हेमन्त बिष्ट, सम्बद्धता प्रभारी सुनील नौटियाल, प्रो एचसी पुरोहित सहित निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक निदेशक उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top