उत्तराखंड

10 मई को खुलगे हेमकुंड साहिब के कपाट, ट्रस्ट ने शुरू की यात्रा की तैयारी..

10 मई को खुलगे हेमकुंड साहिब के कपाट, ट्रस्ट ने शुरू की यात्रा की तैयारी..

उत्तराखंड: 10 मई को खुलेंगे हेमकुंड के कपाट, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने दी जानकारी। कोरोना का कहर जहां पूरे विश्व को प्रभावित कर गया था वही धार्मिक स्थल भी इनसे अछूते नही रह गए थे, 2020 एक अलग तरह की समस्या को लेकर आया और चला गया, लेकिन 2021 में सब कुछ ठीक होगा इस उम्मीद के साथ सभी लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, बद्रीनाथ केदार नाथ गंगोत्री यमनोत्री के बाद सिखों के प्रशिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को आम श्रद्धालुओ के लिए खोले जाएंगे ।

 

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछली बार कोरोना संकट के कारण यात्रा ज्यादा नहीं चली। यात्रा मार्ग में स्थित व्यापारियों का भी नुकसान हुआ है। इस वर्ष मौसम अनुकूल है। धाम के आसपास ज्यादा बर्फ भी नहीं है। इसलिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह में भारतीय सेना की टीम धाम के रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top