उत्तराखंड

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में देर रात जमकर बर्फबारी…

जाेशीमठ: प्रदेश के माैसम विभाग की भविष्यवाणी एकबार फिर से सटीक साबित हुई है,उच्च हिमालयी छेत्राें में जहां देर रात से जमकर बर्फबारी हुई है वही निचले ईलाकाैं में भी जमकर मेघ बरसे,जिससे किसानाें के चेहरे भी खिल गये है,हेंमकुंड,फूलाैं की घाटी,चिनाप घाटी,क्वांरीपास,जेसे हाई एल्टीट्यूड छेत्र बर्फ से लकदक हाे चुके है,वहीं बदरीनाथ में भी खूब बर्फबारी हाेने की खबर है ।

हिमक्रीडा स्थली औली में भी करीब 6इंच बर्फबारी हाेने की खबर है पूरे औली गाेरसाें पर्यटन स्थल सफेद बर्फ की चादर ओढ चुका है,जिसके चलते सुबह से ही यहां पर्यटकाें की आवाजाही बढ गई है।

निचले ईलाकाें में भी रात से खूब झमाझम बारिश हाेने से काश्तकाराें के चेहरे भी खिलना लाजिमी है,कुल मिलाकर यह बारिश और हिमपात पर्यटकाें और किसानाें काे किसी अनमाेल ताेहपे से कम नही है,वही बारिश और बर्फबारी नें पूरे अलकनन्दा धाैली घाटी में शीतलहर फिर से लाैटा दी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top