उत्तराखंड

हादसे का शिकार हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत..

हादसे का शिकार हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत..

थलीसैंण से आ रहे थे देहरादून..

 

 

 

 

उत्तराखंड: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का वाहन थलीसैंण में हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार वह देहरादून आ रहे थे तभी रास्ते में उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद वह दूसरे वाहन से देहरादून आये। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत थलीसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देहरादून लौट रहे थे। यहां बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरसार व चौंरीखाल के बीच लट्ठीगाड नामक स्थान पर उनका वाहन पाले की चपेट में आकर पलट गया।

वाहन में मंत्री रावत के साथ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, राज्य सहकारी संबंध अध्यक्ष मातवर सिंह व मंत्री के जन संपर्क अधिकारी सवार थे। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर फ्लीट में शामिल अन्य लोगों ने मंत्री व अन्य को वाहन से रेस्क्यू किया। डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे का कहना हैं कि वाहन दुर्घटना में मंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है। डीएम जोगदंडे ने कहा स्वास्थ्य मंत्री को देहरादून छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था कर ली गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सीएचसी थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण..

स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। इसके बाद डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इंटरनेट सेवा व वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय के विज्ञान भवन का शिलान्यास भी किया। भवन का निर्माण 428.45 लाख की लागत से किया जाएगा।इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने नगर पंचायत कार्यालय थलीसैंण का शुभारंभ करने के साथ ही अतिथि गृह के नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण भी किया। साथ ही कैन्यूर गांव में सड़क डामरीकरण कार्य का शिलान्यास, मुसेटी गांव में घस्यारी किट वितरण भी किया गया।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top