उत्तराखंड

ग्राम पंचायत मयकोटी में एक हजार हरे-भरे पेड़ों का रोपण..

प्रधान मयकोटी के नेतृत्व में एफआईआर की टीम ने किया वृक्षों का रोपण..

रुद्रप्रयाग: प्रदेशभर में चल रहे वन महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत मयकोटी के भटाणधार क्षेत्र में एक हजार पौधों का रोपण किया गया। वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की निगरानी में पौधे लगाए गए। गांव में यह प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद मयकोटी ग्रामसभा सीधे तौर पर एफआईआर से जुड़ जाएगी। इस अवसर पर प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली ने कहा कि वन अनुसंधान संस्थान (एफआईआर) द्वारा चीड़ के पेड़ो के बीच दूसरे पेड़ पौधों की ग्रोथ देखने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। शुरुआत में यह प्रयोग निजी बंजर भूमि पर किया जा रहा है। प्रयोग सफल रहने पर गांव के दूसरे इलाकों में भी पौधों का रोपण किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में चीड़ के पेड़ों की संख्या अत्यधिक होने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सबसे बड़ी समस्या पेयजल की बनी हुई है। जहां-जहां चीड़ के पेड़ों की संख्या ज्यादा होती है, वहां पानी की किल्लत गहराने लगती है। इसके अलावा जंगलों में आग भी तेजी से फैलती है। उन्होंने कहा कि हरे-भरे पेड़ों का रोपण किये जाने से प्रकृति भी स्वच्छ और सुंदर रहती है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि हमे अपने जंगलों को सुरक्षित रखने के लिए हरे भरे पेड़-पौधों का रोपण करना चाहिए। कहा कि एफआईआर का यह प्रयास सरानीय है। इस मौके पर ग्रामीण अंशुल वशिष्ट, शिवप्रसाद शर्मा, रजत पंदवाल, रोहित पंदवाल, प्रकाश लाल सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top