उत्तराखंड

गोपेश्वर-चोपता हाईवे पर दो दिन नहीं चलेंगे वाहन..

गोपेश्वर-चोपता हाईवे पर दो दिन नहीं चलेंगे वाहन

फंसे पांच लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू..

 

 

उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी के चलते गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर बर्फबारी के बाद पाला जमने से पुलिस प्रशासन ने दो दिनों के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पुलिस ने चोपता से आगे फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू कर गोपेश्वर पहुंचाया। आपको बता दे कि बर्फबारी से गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर कांचुलाखर्क से आगे सड़क पर करीब एक फीट बर्फ जम गई है। बर्फ पर पाला जमने से यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।

 

बर्फ में वाहन फिसल रहे हैं। इस मार्ग पर जगह-जगह बर्फ पड़ी हुई है, बर्फ के ऊपर पाला जमने से उसमें काफी फिसलन हो गई है, जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही बंद है। पुलिस ने सभी से सावधानी से यात्रा करने की अपील की है। इधर, थाना गोपेश्वर के थानाध्यक्ष आरएस रौतेला का कहना हैं कि आगामी दो दिनों तक के लिए मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top