उत्तराखंड

डीएम के निर्देश पर राबाइंका अगस्त्यमुनि में दो प्रवक्ताओं की तैनाती..

डीएम के निर्देश पर राबाइंका अगस्त्यमुनि में दो प्रवक्ताओं की तैनाती..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज अगस्त्यमुनि में शिक्षिकाओं की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर प्रवक्ता संस्कृत व अंग्रेजी विषय में दो अतिथि शिक्षिकाओं की तैनाती कर दी गई है। साथ ही प्रवक्ता भौतिकी भी यथाशीघ्र कार्यभार ग्रहण करेंगे। विद्यालय में प्रवक्ताओं की नियुक्ति किये जाने पर प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी का आभार जताया है।

प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि रागिनी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 अगस्त को डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के पठन-पाठन व अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें रिक्त शिक्षिकाओं के पदों की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने विद्यालय हित व छात्राओं के भविष्य को देखते हुए संस्कृत व अंग्रेजी विषय में दो शिक्षिकाओं की तैनाती के निर्देश दिये जाने के बाद स्कूल में प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है।

साथ ही भौतिकी विषय के प्रवक्ता पद पर भी यथाशीघ्र तैनाती कर दी जाएगी। प्रभारी प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र बर्तवाल ने कहा कि सैकड़ों छात्राओं के हित को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा किए गए इस कार्य के लिए समस्त क्षेत्रवासी व अभिभावक संघ उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top