उत्तराखंड

गढ़वाल सांसद के केदारघाटी आगमन पर जोरदार स्वागत..

गढ़वाल सांसद के केदारघाटी आगमन पर जोरदार स्वागत..

क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापनों का पुलिन्दा..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के केदारघाटी आगमन पर जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापनों का पुलिन्दा सौंपकर निराकरण की मांग की।

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के तुंगनाथ घाटी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी व सिद्धपीठ कालीमठ आगमन पर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ऊखीमठ में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास को नयी गति मिल रही है, जिससे प्रदेश के तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय में निरन्तर वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव देश के हर घर में उत्साह व उमंग से मनाया गया तथा आजादी के बाद पहाड़ में रेलवे लाइन का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये ज्ञापन केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित है तथा सभी समस्याओं के निराकरण के लिए विभागों को निर्देशित किया जायेगा। प्रधान पाबजगपुड़ा अरविन्द रावत ने भगवान तुंगनाथ के मक्कूमठ से तुंगनाथ धाम गमन होने वाले पैदल मार्ग को पाब से चिलियाखोड तक विस्तारीकरण करने, एनपीसीसी के निर्माणाधीन बरंगाली-पाब-मक्कू मोटर मार्ग का अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने, प्रधान उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल ने पीएमजीएसवाई के क्यार्क बैण्ड-उथिण्ड-पैलिंग मोटर मार्ग पर फेस टू का कार्य करने, प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने पूरे विकासखण्ड में सोलर लाइट लगाने, मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटर मार्ग का रख-रखाव करने, प्रधान बरंगाली महावीर नेगी ने बनातोली में भोग मंडी निर्माण तथा सरस्वती विद्या मन्दिर प्रबंधन समिति ने इंटर कक्षाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की मांग की।

व्यापार संघ अध्यक्ष गुप्तकाशी मदन सिंह रावत ने कुंड-गुप्तकाशी मोटरमार्ग के सुधारीकरण तथा बैराज कुंड के चारों ओर सुरक्षा दीवार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल भटट, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट, सासंद प्रतिनिधि बीरेन्द्र रावत, पर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी, दर्शनी पंवार, प्रधान प्रेमलता पन्त, महिपाल बजवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, विजय लक्ष्मी देवी, पवन राणा, चन्द्र मोहन उखियाल, मनोज नेगी, कर्मवीर बर्तवाल, देवेन्द्र पंवार, उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा, नायब तहसीलदार जयकृत रावत, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भटट सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top