उत्तराखंड

पूर्व विधायक जीत राम ने किया दशोली ब्लाॅक का क्षेत्र भ्रमण..

पूर्व विधायक जीत राम ने किया दशोली ब्लाॅक का क्षेत्र भ्रमण..

उत्तराखंड: थराली विधान सभा के पूर्व विधायक प्रो0 जीतराम ने दशोली ब्लाॅक के सरतोली,धारकोट मथरपाल क्षेत्र का भ्रमण किया, डा जीतराम के ग्राम सभा सरतोली पहुचने पर ग्राम वासियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और इस दौरान ग्राम वासियो डा जीत राम के सामने अपनी समस्याएं भी रखी और भविष्य को लेकर शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य किये जाने हैं उनसे भी अवगत करवाया। इस दौरान युवाओं महिलांएं भी कार्यक्रम में रही, सरपंच यशवंत सिंह द्वारा अपने गांव की समस्याओं से अवगत करवाया गया है बताया इस क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य की सबसे बडी समस्या है।

 

वहीं शिक्षा के क्षेत्र में मांग रखी की हाई स्कूल सरतोली को इण्टर कालेज के लिए उच्चीकृत कियाजाना अति आवश्यक है पूरे क्षेत्र के बच्चों को इण्टर कक्षाओं के लिए मैठाणा, सैकोट और नन्दप्रयाग जाना पडता है समस्याओं से सुनते हुए डा जीत राम ने ग्रामीणों से कहा कि कुहेड मथरपाल 2012 के चुनाव में सबसे बडी समस्या इस क्षेत्र की रही है और तत्कालीन जनप्रतिनिधियो ने बार बार इस सडक निर्माण को लेकर संघर्ष किया था।

 

मेरे सामने भी यह सबसे बडी चुनौती थी जिस पर सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्यओं को समझते हुए सडक निर्माण की स्वीकृति दी और आज पलेठी, ठेली, मैड, बेडुला, भोंरा, धारकोट, सरतोली के ग्रामीण सडक मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में सडक निर्माण होने से जनता को कई समस्याओं से निजात मिल जाता है। इस दौरान पूर्व प्रमुख घाट करण सिंह, देवेन्द्र फस्वार्ण, यशवंत सिंह, राजेन्द्र सिंह इन्द्र सिंह, सरपंच यशवंत सिंह आदि।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top