देश/ विदेश

शेयर ने बाजार में रचा इतिहास, Sensex 50,000 के पार…

रचा इतिहास

शेयर ने बाजार में रचा इतिहास, Sensex 50,000 के पार…

देश-विदेश : भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. सेंसेक्स ने 50,000 का स्तर पार कर लिया,जबकि देश के स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में पहली बार ये मुकाम सामने आया है और निवेशकों के लिए ये मौका बहुत ही शानदार है.

 

सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर बाजार का हाल…

सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 266.96 अंकों के उछाल के साथ यानी 0.54 फीसदी ऊपर 50,059.08 का लेवल देखा जा रहा है और इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 79.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 14,723.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

 

बैंकिंग शेयरों में शानदार उछाल से मिला सपोर्ट…

कारोबार खुलने के शुरुआती 15 मिनट में ही बैंक निफ्टी 158.95 अंक यानी 0.49 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 32,702.65 पर कारोबार कर रहा था. बैंकिंग शेयरों में शानदार उछाल से शेयर बाजार को भारी सपोर्ट मिला है और इसके जरिए बैंक निफ्टी में भी 32,700 का स्तर पार हो गया है.

 

क्यों आ रही है शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी…

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी के साथ ही अमेरिकी बाजार में जो शानदार देखी गई उससे साफ पता चलता था कि अन्य ग्लोबल मार्केट को भी इसका फायदा मिलेगा और ऐसा ही हुआ. आज प्री ओपन में ही शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 50,000 का स्तर पार कर लिया और 9.15 बजे जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स ने इस ऐतिहासिक लेवल को पार किया और निवेशक झूम उठे.

 

बाजार में शेयरों का हाल…

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार फीसदी चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी प्रॉफिट में थे. वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top