उत्तराखंड

आपदा प्रभवितो की पीड़ा लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री पहुचें डीएम कार्यालय..

आपदा प्रभवितो की पीड़ा लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री पहुचें डीएम कार्यालय..

उत्तराखंड: गोपेश्वर विकास नगर में हो रहे भुधँसाव के  स्थाई समाधान को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में आपदा प्रभावितों का दल जिलाधिकारी चमोली से मिला भूमि विवाद सुलझाने के लिए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह का आश्वासन दिया। 3 वर्षों से जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विकास नगर में लगातार भुधँसाव हो रहा है। जिसके चलते कई घर खतरे की चपेट में आ गए हैं प्रभावित लोग लगातार शासन और प्रशासन से स्थाई समाधान और अपने घरों को बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आपदा प्रभावित विकास नगर के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से अपनी समस्या से अवगत करवाया इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से काम करना होगा।

 

 

अन्यथा आने वाले समय में पूरा क्षेत्र आपदा की चपेट में आ सकता है। ऐसे में इन घरों को बचाना और इनके आगे सुरक्षा दीवार स्थाई रूप से समाधान करने की कार्यवाही करनी चाहिए जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदोरिया ने कहां की स्थानीय लोगों की समस्या को समझते हुए वहां पर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अस्थाई रूप से वायर की रेट और जल जल निकासी की कार्यवाही कर रहे हैं और इसके स्थाई समाधान के लिए ढाई करोड़ का स्टीमेट शासन को भेजा गया हैं। इस दौरान आनंद सिंह पवार अरविंद नेगी विकास शुक्ला योगेंद्र 20 उषा फरस्वान उषा रावत अनीता नेगी मुकुल बिष्ट, संदीप नेगी सूर्या पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top