देश/ विदेश

हाई वोल्टेज तार गिरने से लगी आग करंट से झुलसकर बाप और बेटी की मौत..

हाई वोल्टेज तार गिरने से लगी आग करंट से झुलसकर बाप और बेटी की मौत..

देश-विदेश: बिहार में पिछले दो दिनों में लगातार आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। खगड़िया और दरभंगा में बीते साेमवार और मंगलवार को आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आई थी, इसके बाद आज यानी अररिया में अहले सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। अररिया में आग लगने से लगभग छह घर जलकर राख हो गए।

यह घटना रानीगंज प्रखंड के विस्टोरिया गांव में 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के टूटने से हुई। इधर आग बुझाने के दौरान 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बाप-बेटी की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्थानीय ग्रामीण 45 वर्षीय विश्वनाथ मेहता और उनकी आठ वर्षीय बेटी के रूप में हुई। बाप-बेटी की मौत से गांव में कोहराम मचा है। इस अगलगी में लोगों की हजारों की सम्पति जलने का अनुमान है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top