उत्तराखंड

बीड़ी पीने की वजह से झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक की मौत..

बीड़ी पीने की वजह से झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक की मौत..

उत्तराखंड: हरिद्वार के बैरागी कैंप में सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा की आग लगने से जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि महिला के बीड़ी पीने के चलते आग लगी हैं। पुलिस ने वृद्धा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कनखल थाना प्रभारी का कहना हैं कि बैरागी कैंप में सड़क के किनारे 80 साल की वृद्धा राजश्री झोपड़ी डालकर अपने बेटे के साथ रहती थी।

जानकारी के अनुसार महिला को बीड़ी पीने की आदत थी। पुलिस का कहना है कि महिला ने जलती बीड़ी को आसपास पड़े घास पर फेंक दिया था। जिसके बाद वह अपनी झोपड़ी में आकर लेट गई। हवा चलने के कारण जलती बीड़ी से घास ने आग पकड़ ली और झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कनखल थाना प्रभारी कमल सिंह लुंठी, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे और महिला के बेटे को बुलाया।

 

जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां को बीड़ी पीने की आदत थी। इसके चलते पहले भी दो बार हादसे हो चुके हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top