उत्तराखंड

खनन क्षेत्रों में कराये जाएंगे विभिन्न विकास कार्य: दीक्षित..

खनन क्षेत्रों में कराये जाएंगे विभिन्न विकास कार्य: दीक्षित..

डीएम ने ली जिला खनन न्यास निधि की बैठक..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जनपद के खनिज प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला खनन न्यास निधि की बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने खनन क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के माध्यम से कराए जाने वाले आवश्यक 30 प्रस्तावों पर संस्तुति की, जिसमें सड़क निर्माण कार्य, शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने, स्वास्थ्य सुविधा, बाढ़ सुरक्षा दीवार, स्कूलों में शौचालय निर्माण, शिक्षा के लिए प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्कूलों के भवन मरम्मत आदि कार्यों पर संस्तुति दी गई।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन क्षेत्र के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, उन कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध मिल सके।

उन्होंने परियोजना अधिकारी उरेड़ा से कहा कि खनन प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर सोलर लाइट लगाने को लेकर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, खान अधिकारी डाॅ. दीपक हटवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, सिंचाई पीएस बिष्ट, केदारनाथ राजेश नौटियाल, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, विद्युत मनोज कुमार, लघु सिंचाई दीपांकर भारती, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top