उत्तराखंड

रोजगार परख योजनाओं को प्रमुखता से करें शामिल: मयूर..

रोजगार परख योजनाओं को प्रमुखता से करें शामिल: मयूर..

डीएम ने ली विकास कार्यो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक..

 

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला योजना से विकास कार्यों के लिए तैयार की जाने वाली संरचना के प्रस्ताव को लेकर डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें अधिकारियों को वर्ष 2023-24 में जिला योजना से कार्य किये जाने को लेकर जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

डीएम मयूर दीक्षित ने रोजगार परख योजनाओं को प्रमुखता से शामिल किए जाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं का चयन इस तरह से किया जाए कि योजना का कार्य उसी वित्तीय वर्ष या अधिकतम दो वर्ष में पूर्ण कर लिया जा सके तथा 3 लाख से कम लागत की योजनाओं के प्रस्ताव को किसी भी दशा में शामिल न किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र विशेष के लिए अधिकतम योजनाओं का चयन न किया जाए। यदि किसी कारण से विशेष क्षेत्र के लिए योजनाओं का चयन किया जाता है तो उसका कारण सहित स्पष्ट उल्लेख किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ाव देने के लिए उद्यान, पशुपालन, कृषि, मत्स्य पालन, दुग्ध विकास आदि विभागों तथा आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव को प्राथमिकता से सम्मिलित किए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास योजनाओं का चयन करना संबंधित अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है तथा योजनाओं के प्रस्ताव इस तरह से तैयार किए जाए कि जिससे आम जन मानस को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि अपने अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के प्रस्ताव यथा शीघ्र तैयार करते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, ताकि प्राप्त प्रस्ताव को जिला योजना समिति के समुख स्वीकृत के लिए प्रस्तुत किया जा सके। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मानविंदर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए केके पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे , मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जीएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top